एक मुलाक़ात....❣️( भाग - 4 )
(अनाया-अरिश संगीत स्पेशल )
जयपुर (वेडिंग रिजाॅट)
दो दिन बीत चुके थे और आज हल्दी थी .........तो सभी लोग हल्दी की रस्म में जुटे हुए थे .........(लडकी और लडके वालो दोनों के रिजॉट एक हि थे तो हल्दी भी एक ही जगह रखी गई थी बस बीच में पर्दा लगा दिया था)........ सब लोग आ गए थे
हमारे आरव बाबु उनकी नजरे किसी कि तलाश कर रही थी और उन्हे खुद हि नही पता कि क्यों वो इतना बैचेर हो रहे है वो बस बैचेनी से इधर उधर देखा जा रहा था कि तभी .... सामने से पीले पटियाला मे बालों को खुला रखे हुए कानों में बड़े बड़े जयपुरी झुमके पहने अनु आती दिखी उसे देख कर आरव की बैचेनी ही दूर हो गई और उसके चहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान अनायास हि आ गई! वो अनु को देखा जा रहा था और उसके पगल में बैठा विवान उसे (वो तब से उसे नोटिस कर रहा था जब से आरव अनु को खोज रहा था)....... और आरव इसे बेखबर अनु को देखा जा रहा था और उसे खुद भी नहीं पता चल रहा था कि वो अनु से नजर क्यों नही हटा पा रहा ....
जब विवान से बरदाश नहीं हुआ तो वो आरव से बोला - "ऑ भाई क्या चल रहा है ये सब कब से देख रहा हूँ तुझे पहले किसी को ढूंढ रहा था... अब फालतु में मुस्कुरा रहा है क्या लोचा है ब्रॉ कही भाभी तो नही खोज ली तुने" ।।
आरव ने उसे घुरते हुए कहा - "तु ज्यादा न अपना दिमाग मत चला क्योंकि वो तेरे पास है नही......और रही बात मुस्कुराने कि तो शादी है मेरे दोस्त की इसलिए रोऊँगा तो हे नहीं ....खुश हि हुंगा न ....... पगलेट कुछ भी बोलता है !!
दोनों आपस में तू तू मैं मैं कर रहे थे तभी दोनो को म्यूजिक की अवाज सुनाई दी दोनों ने देखा तो सामने सारी लड़किया (अनु अनाया मीशा काव्या सांची ) स्टेज पर खड़ी थी और कुछ देर में सब डान्स स्टेप करने लगी ।
Lukk - chipp na javo ji, manney deed karavo ji
Are kyun tarsavey ho, manney sakal dikhavo ji
Thaari saraarat sabb jaanu main chaudhari
Mahaarey se levo na pangaaji main kehan lagi
Mahaarey hivdhey mein jaagi dhaunkani
Rae chandaa main thaari chandni
Maney daaman mein baandhi khusi
Rae jhoom, jhoom, Jhoom jhoom baa jhoom!
लडकियो ने इस बोरिंग हल्दी में अपने धमाकेदार डांस से जान डाल दि उसके बाद अनु ने लडको को डांस के लिए चैलेंज किया अनु की आरव से वैसे ही नही बन रही थी जहां आरव अनु प्यार से देखता वहीं अनु अलग हि खूनदस में उसे देखती
आरव ने सुना तो जा कर अनु के सामने खड़ा हो गया और बोला , ''' जी मोहतरमा तो चैलेंज मंजूर है ''
स्टेज पर एक तरफ लडके दूसरे तरफ लड़किया खड़ी हो गई .............डिजे ने म्युजिक स्ट्राट किया ।।
लडके - "हो अंखा दे कटोरे सुरमा बटोरे लकदे छिछोरे बड़े हाय फाई"
" दिल पे डराती सादे चल जाती मारे दिल गुलाटी पूछे व्हाई व्हाई "
लडकिया - "हाय हट रे निगोडे नींम के पकोड़े पीछा क्यों ना छोड़े घूमे दायें बायें"
" तुझको सुधारुं जुती मैं उतारूं सर पे दे मारूं तेरे ढायें ढायें रोमीयो बिना पर्मिट हो गया "
[तू तो ऐंवी ऐंवी ऐंवी ऐंवी लूट गया] x 4
(हम्यूजिक चैंज )
लकडे - "बचना ऐ हसीनों लो मैं आ गया"
"हाय बचना ऐ हसीनों लो मैं आ गया"
"हुस्न का आशिक़ हुस्न का दुश्मन"
"अपनी ऐडा है यारों से जुड़ा है हो"
"है बचना ऐ हसीनों लो मैं आ गया "(x2)
साथ मे - आ देखे जरा किसमे कितना है दम जम के रखना कमल मेरे साथियों
( कम तो दोनो में से कोई नही था और बाकी लोग भी उनका डांस इंजॉए कर रहे थे )
डांस खत्म हुआ तो सब अपने अपने जगह चले गए! हल्की की रस्म होने के बाद सब लोग कल की तइयारी में लग गए... क्योकि कल सगीत जो थी ......लडकियां ऊपर हाल में डांस प्रेकटिस के लिए चली गई क्यो कि कल संगीत में लडकी वालो की नाक नीची नही होने देनी थी सब लडकियां ऊपर आ गई और अनु म्युजिक रूम से म्युजिक सिस्टम लेने चली गई !
अनु म्युजिक सिस्टम लेकर कुछ सोंग की सीडी देख रही थी ..... दूसरी तरफ आरव भी वहां कुछ लेने आ हुआ था दोनों ने एक दूसरे को देखा नही क्योंकि अनु रैक के दूसरे साइड थी और आरव दूसरी तरफ अपना समान खोज रहा था तभी... अनु मे एक सॉंग प्लेयर में लगाई और गाना बजा
"इश्क़ बुलावा जाने कब आवे" "इश्क़ बुलावा जाने कब आवे"
"मैं ता कोल तेरे रहना" "मैं ता कोल तेरे रहना"
"मैं ता बैठा कोल तेरे तैनू तकदा " "रवां बातों पे तेरी हांसदा रवां"
"पागल मैं ख़ुद नू बनांदा रवां तू हंसदी रवे मैं हंसंदा रवां तैनू तकदा रवां"
ये गाना सुनकर अनु का तो नही पता पर आरव के आंखो के सामने अनु का ही चहरा आ रहा था और वो इतना खो गया कि उसे पता भी नही चला कि ......कब अनु उसके पास आ कर खड़ी हो गई .....
"ओ मिस्टर हैलो"अनु आरव को आवाज़ देते हुए चिल्ला रही थी
आरव हड़बड़ाते हुए बोला- "क्या क्या हुआ कुछ कहा क्या"
अनु ने कहा - "हां मैंने पुछा यहां क्या कर रहे हो और कब से आवाज दे रही हूँ सुन भी नही रहे"
आरव कुछ सीडीज दिखाते हुए बोला - "हा वो तो मैं यहां कुछ गाने की सीडी लेने आया था ...... तुम क्या कर रही हूँ"
अनु ने रेक पर देखते हुए कहा - "मैं भी सीडी लेने आई थी"
आरव भी रेक चेक करते हुए बोला - "अच्छा तो कौन सा गाना चुना तुमने"
'' अ..वो....'' अनु कुछ बोलने को हुई फिर कुछ याद आते हि आरव को तित्री नजरो से देखते हुए बोली - '' मै क्यो बताऊ तुम्हे तुम अपोजीट साइड के बंदे हो ....इसलिए ज्यादा स्मार्ट बनने कि कोशिश मत करो समझे ।।
आरव अपने बालों में हाथ फेरते हुए इतरा के बोला - "अरे लेकिन वो तो मै हुँ हि स्माट्र एन हैडसम लडकियां मरती है मुझ पर "
अनु हसते हुए मजाक उड़ाते हुए बोली - "हाहा जाहिर है मरेगी हि.... जब जॉम्बी सामने आएगा तो" ।।
आरव मासूम सी सक्ल बना के बोला - "मैं तुम्हे जॉम्बी दिखता हूँ "
अनु को पहली दफा उस पे गुस्से की बजाए प्यार आ गया आरव एक छोटे से बच्चे की तरह पप्पी फैस बनाएं बोल रहा था
अनु मुस्कुराते हुए बोली "अरे बस बस अब इतना बुरा मुंह मत बनाओ मै मजाक कर रही थी ......अच्छा चलो बाय रात को संगीत में मिलते है '' बोल कर वो आगे बढी फिर रूक के बोली "और हा कल हारने के लिए तईयार रहना "
उसकी बात सुन आरव भी तेश में बोला - "जी नहीं तुम हारने के लिए तईयार रहना हम लड़के वालोंं से "
अनु उसकी आँखों में देख कर बोली - "देखते है कौन हारता है और कौन नही" इतना बोल वो वहां से चली जाती है आरव भी मुस्कुराते हुए कुछ सीडी लेता है और चला जाता है ।
अगला दिन (शाम 7 बजे )
पूरा पार्टी हॉल बहुत ही सुन्दर सजा हुआ था महमान आ चुके थे संगीत कि सारी तैयारी हो गई थी लड़के वाले लड़की वाले सब वहां मौजुद थे बस दुल्हन अभी तक आई नहीं थी बाकी सारे मेहमान आ गए थे ......
अरिश ने विवान से पूछा - "ऑए ये आरव कहां है"
विवान अपने बालों को सेट करते हुए बोला - "पता नहीं ब्रो आया तो साथ में हि था.... अंदर आया तो पता नहीं कहा गायब हो गया " बोलते हुए विवान ने इधर उधर देखा तो सामने आरव दो लकडियो से बहुत हंस हंस के बात कर रहा था (उसने आज पिच रंग का कुर्ता पजामा मीथ पिंक एन ऑफ वाइट क्रीम बर्लेजर पहना था बाले को जेल से सेट किया हुआ था आज वो एकदम डैसींग और स्माट्र लग रहा था लड़कियों की नजर ही उसी पर थी )
विवान ने ये देखा तो खुद से बडबडाते हुए बोला - '' ये साला नही सुधरेगा पता नहीं कौन सी चीमक है इसके पास लडकियां खींची चली आती है और साला एक मैं हूँ '' मिनमिनाते हुए उसने आरव को कॉल किया ।।
आरव ने कॉलपीक किया तो विवान भड़कते हुए बोला - " साले यहां हम तेरे रिश्ते कि बात करने नहीं आएं है जो तु वहां अपनी बातीसी दिखा रहा है यहां आ अरिश बुला रहा है"
आरव मुँह बना के बोला - "दुनियां जलती है मुझे से....साले जल मत आ रहा हूँ "
विवान हँसते हुए बोला - "बस कर नॉटकी और जल्दी आ "
आरव उठाते हुए बोला - '' हां हां आ रहा हूँ ज्यादा मर मत मेरे बिना दिल नहीं लगता है दोनों का '' बोलते हुए वो दोनों के पास गए उसने एक बच्चे से आइसक्रीम ली पर बैठ कर खाने लगा....
थोडी देर बाद अनु आनाया को मीशा के साथ लेकर आ गई ....आरव ने अनु को देखा तो बस देखता ही रह गया (अनु ने आज क्रिम क्लर का लहंगा विथ ब्लु एंड गॉलडन बलाऊज पहना था हल्का सा मेकअप और बालों को कर्ल किया हुआ था आज वो कयामत ढा रही थी और आरव आपलक उसे देख रहा था उसकी तो धडकन हि रुक गई अनु को देख के )
अनु ने अनाया को आदिश के पास बेठाया फिर अनु और काव्य ने स्ट्रेज की कमान सम्हाल ली
अनु माइक लेते हुए बोली - "हैलो लेडिस एंड जेन्टल मैन तो जैसा कि आप लोग जानते है कि आज मेरी जान जाने जहान मेरी प्यारी सी मासूम दो पर सिर्फ दिखने में मासूम हा... मेरी बेस्ट रिशू यानि आप सब की "अनाया - अरिश "का संगीत है और आज यहां बहुत धमाल और मस्ती होने वाली है ...तो आप सब अपनी अपनी जगह ले लीजिए और एन्जॉय कीजिए ।
उसके बाद अनु ने सबसे पहले दुल्हा दुल्हन को फ्लोर पर बुलाया अनाया अरिश स्टेज पर आएं और म्यूजिक स्ट्राट हुआ
तू ही तो जन्नत मेरी, तू ही मेरा जूनून
तू ही तो मन्नत मेरी, तू ही रूह का सुकून
तू ही अंखियों की ठंडक, तू ही दिल की है दस्तक
और कुछ ना जानूं मैं, बस इतना ही जानूं
तुझमें रब दिखता है, यारा मैं क्या करूँ
तुझमें रब दिखता है, यारा मैं क्या करूँ
सजदे सर झुकता है, यारा मैं क्या करुँ....
दोनो हि बहुत रोमांटिक डांस कर रहे थे अनु उन्हें देख रही थी तो अनु को आरव दोनो ने डांस खत्म किया सबने तालिया बजाई और दोनो अपनी अपनी जगह पर बैठ गएं.....
फिर स्ट्रेज की लाईट अचानक बंद हो गई तभी सामने स्क्रीन पर किसी बच्ची की फोटो आई उसके साथ दो लडकियां और थी [ ये तीनो कोई और नही हमारी तत्री देविया '' अनु - रिशू - मीशा '' थी तीनो की बचपन से लेकर स्कूल तक कि बर्थदे की बहुत सी फोटोज थी ये देखकर आनाया की आंखे नम हो गई थी ..........[क्योंकि दोस्ती चीज हि ऐसी है अनजान को भी आपने से बड़ा बना देती है]
तभी हाथ में माइक थामे अनु और मीशा आई दोनों बहुत सुन्दर गाना गा रही थी साथ मे पीछे फ़ोटो स्लेस हो रही थी ।
मेरी ज़िन्दगी सवारी मुझको गले लगाके
बैठा दिया फलक पे मुझे खात से उठाके
मेरी ज़िन्दगी सवारी मुझको गले लगाक
बैठा दिया फलक पे मुझे खात से उठाके
यारा तेरी यारी को मैंने तो खुदा माना
याद करेगी दुनिया तेरा मेरा अफ़साना
मेरे दिल की यह दुआ है कभी दूर तू न जाए
तेरे बिना हो जीना वह दिन कभी न आये
मेरे दिल की यह दुआ है कभी दूर तू न जाए
तेरे बिना हो जीना वह दिन कभी न आये
तेरे संग जीना यहाँ तेरे संग मर जाना
याद करेगी दुनिया तेरा मेरा अफ़साना
तेरे जैसा यार कहाँ कहां ऐसा याराना
याद करेगी दुनिया तेरा मेरा अफ़साना
तेरे जैसा यार कहाँ
कहां ऐसा याराना
उन्हे देख कर अनाया का कन्ट्रोल खत्म हो गया और वो भाग कर गई दोनों को टाइट से गले लगा लिया ...और जो आंसू आँखों में रूके थे वो बह गए ..तीनो एक दूसरे के गले लगी भवुक हो रही थी ....उन तीनों को देख कर वहां मौजूद हर ईशान के चहरे पर मुस्कान और आंखो में नमी थी ........
आरव भी ये देख रहा था और उसे आज अनु के अलग हि रूप दिखा वरना उन दोनो कि मुलाकात हुई तो सिर्फ अनु का गुस्सा हि देखा था
विवान उन तीनो के पास गया और बोला - "अरे यार बस भी करो आप लोग सारे आंसू अभी हि बहा दोगे क्या थोडा कल विदाई के लिए भी बचा लो...! ''
तीनो ने सुना और अलग हुई अनाया दोनों को देखते हुए बोली - "थैंक्यू अनु मिशु मुझे इतना अच्छा सप्राइज और ये गिफ्ट देने के लिए मै तुम दोनो को बहुत बहुत ज्याद मिस करूंगी ''
अनु थोडी नाराज़गी के साथ बोली - '' तो फिर इतनी दूर जा क्यू रही है इंडिया में होती तो हम मिल लेते लेकिन तुझे हि हमसे पिछा छुडाना है इसलिए तो सीधा लंदन जा रही है ''
अनाया थोडी उदास हो गई ये देख अनु बोली - '' अच्छा छोड ये सब आज तो हप्पी होने का दिन है तो मुस्कुरा और जा जीजू के पास बैठ हमे प्रोग्राम आगे भी बड़ाना है "
अनाया आकर बैठ गई अनु ने माइक लिया और बोली - '' हमने तो अपने प्रफोमिंस दे दी अब लडके वालो की बारी है
आरव विवान ने एक दूसरे को देखा और स्टेज पर आ गए आरव ने हाथ में गिटार लिया और अपनी जगह ले ली उसने विवान को कुछ इशारा किया और फिर स्पोट लाइट आरव पर आई उसकी उंगलीयां गिटार पर चली उसके साथ एक प्यारी सी धुन सबके काम में पडी उसकी के साथ पीछे स्क्रीन पर कुछ फोटो स्लेश हुई । ( आरव अरिश दोनो हि बचपन से साथ थे दोस्त से बढ़कर भाई थे दोनों )
ओह ले लो पैसा, ते ले लो प्यार
मैनु मेरे यार मोड दो
ओह किसे कम दी नि ऐहे महंगी Car
मैनु मेरे यार मोड दो
ओह वी सी समा, एह वी अए समा
समय ते चल्ले ज़ोर न (चल्ले ज़ोर न )
ओही अए Beer, अंबरा दी छाँव
मेरे नाल कोई होर ना
ओह मैनु चढ़ दी न बिना मेरे
शराबी यार मोड़ दो
ओह ले लो पैसा, ते ले लो प्यार
मैनु मेरे यार मोड दो
[महौल ज्यादा बोरिंगन ना हो तो उसने गाना बंद किया स्टेज पर अंधेरा छा गया म्युजिक चैज हुआ हल्की लाइट के साथ गाना बजा ]
सामने अरिश आरव विवान खड़े थे तीनो ने अपनी ब्लेजर उतार दी और अपनी स्लिवज को कोहनी तक मोड़ दिया तीनो ने आँखों पर काला चश्मा लगाया और पोज लिए खड़े हो गए.....
अरिश गाने कि बोल पर लिप्शिंग करते हुए बालों ले हाथ फेर के गाया -
'' घोड़ी चढ़के बांध के सेहरा उसके घर मैं जाऊंगा
सच कहता हूं राम कसम मैं जोरू उसे बनाऊंगा
आहा आए रे आए रे आए रे
ओ नीचे फूलों की दुकान ऊपर गोरी का मकान
आहा आए रे आए रे आए रे
जब चौबारे से देखे
ओ जब वो चौबारे से देखे मेरा दिल हो बेईमान
आहा आए रे आए रे आए रे....नीचे फूलों की …
मटक मटक चले अइसे छुकरिया अरे बाप रे बाप
सरक सरक जाए तन से चुनरिया
सर सर
लाले लाले होंठवा से बरसाए मुस्कान
ओ नीचे फूलों की …
तीनो ने बहुत हि जबरदस्त डान्स किया सब लोग उनका डान्स देख खूब हँसे तीनो बीच बीच मे लड़कियों कि अदा भी दिखा रहे थे....सबने खुब मस्ती की उसके बाद .........सब लोग खाना खाने चले गए ........
अनु आगे बड़ी ही थी कि आरव की आवाज से वो रुक गई ......
आरव उसके पास आते हुए बोला - वाओ "मिस बवाल" ...... आॅ सौरी "मिस अनीशा" तुमने तो मुझे हरा दिया इतना अच्छा और मेमोरेब्ल गिफ्त देकर तो बोलिए क्या सजा देना पसंद करेंगी मुझे
अनु उसे देखते हुए बोली - '' हम्म तो तुमने हार मान ली क्या....पर आप सब ने बहुत एनर्जी वाला प्राफोर्मिंस दिया तो हारा कोई नहीं.....पर अगर कुछ करना है तो मुझे सॉरी बोल दो इतना तंग किया तुमने मुझे ''
आरव मुस्कुराते हुए बोला - '' अच्छा जी मैंने कब तंग किया तुम्हें और ये बात भूली नहीं अभी तक '।
अनिशा अपना लेहंगा ठीक करते हुए उसे बिना देखें बोली - '' वो क्या है ना मैं ऐसी मजेदार बातें जल्दी भूलती नहीं हूँ ''
आरव मुस्कुराते हुए बोला - '' अच्छा जी सही है ये भी .... तो '' सॉरी मैं ..... '' वो आगे बोलता उसे पहले विवान की आवाज़ आ गई और वो आगे बोल नही पाया
अनु बोली - '' चलो तुम ने " सॉरी " बोल दिया अब मै चलती हूँ बाय ''
आरव जल्दी से बोला - "अरे लेकिन मैने पूरी बात हि नही बोली मुझे कहना था कि मैं सॉरी बोलुगा पर (धीमी आवाज में बोला)पहले मुझसे दोस्ते करोगी तब"
अनु उसे देखते हुए - "मैं इतनी जल्दी दोस्त नहीं बनाती मिस्टर... " इतना बोलकर वो वहां चली गई
आरव भी बालो में हाथ फेरते हुए मुस्कुरा के बोला "हम्म अलग है बहुत अलग बिलकुल मिस्ट्री गर्ल ......देखने में कुछ और कहने में कुछ ये सोचते हुए वो अपने दोस्तो के पास चला गया ॥
___________💛TO BE CONTINUE💛 ___________
[तो कैसा लगा ये म्युजिक संगीत स्पेस्ल पार्ट बताना जरूर और कुछ गलतीया हो तो वो भी बताना ताकि आगे से उसे ध्यान रखू ]
#staysafe #srayhealthy #कीप्सिमिलिङ्😊😊😊😊🤗🤗😋😋😋😋
✍✍ सुधा यादव
सिया पंडित
21-Feb-2022 05:04 PM
गुड स्टोरी👍👍👍
Reply
Sandhya Prakash
25-Jan-2022 08:01 PM
पढ़कर बहुत अच्छा लगा, बहुत अच्छा लिखा है आपने।
Reply
Seema Priyadarshini sahay
15-Jan-2022 09:06 PM
बहुत अच्छी है स्टोरी👌👌
Reply